Friday, December 14, 2012

MPTET : पहली पात्रता परीक्षा पास गुरुजियों को भी मिलेंगे बोनस अंक



MPTET : पहली पात्रता परीक्षा पास गुरुजियों को भी मिलेंगे बोनस अंक




भोपाल। संविदा शाला शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित पहली परीक्षा में पास हुए गुरुजियों के लिए अच्छी खबर है। वे डीएड या बीएड हैं, तो उन्हें भी दूसरी पात्रता परीक्षा में शामिल गुरूजियों की तरह बोनस अंक मिलेंगे। यह घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस ने भाजपा विधायक प्रेमनारायण ठाकुर की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्रों के उत्तर में गुरूवार को विधानसभा में की। चिटनिस औपचारिकेत्तर शिक्षा केंद्रों के ऐसे अनुदेशकों और पर्यवेक्षकों को भी पात्रता देने की घोषणा की जो एक साल उपस्थित तो रहे थे लेकिन पूरे वर्ष का मानदेय नहीं मिला था।



एक अन्य ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर में ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भाजपा के केदारनाथ शुक्ल और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बताया कि सीधी जिले में फीडर सेपरेशन का काम मार्च 2013 में पूरा कर लिया जाएगा।


हायरसेकंडरी पास फील्ड कर्मचारी नहीं समझते तकनीक: उद्यानिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक कल्पना परुलेकर की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्रों के उत्तर में कहा कि हम विभाग की गुणवत्ता बढ़ाना चाहते हैं। फील्ड के कर्मचारी हायर सेकंडरी पास हैं, वे तकनीक नहीं समझते। इससे काम प्रभावित हो रहा है।


विभाग में विभिन्न संवर्गों के 3593 पदों के लिए नए सेटअप का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। विभिन्न श्रेणी के 849 पद खाली हैं। इनमें 527 पद सीधी भर्ती के हैं। ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के सभी पद पदोन्नति से भरने का प्रावधान किया गया है। पहले 90 प्रतिशत पदोन्नति से और 10 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने का प्रावधान था

News Source : Bhaskar.com (13.12.12)

Monday, December 3, 2012

MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर



MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों स्कूल टीचर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं.
मध्य प्रदेश के करीब ढाई लाख अध्यापक सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली टीचर समान काम, समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

अध्यापकों की हड़ताल से राज्य के करीब एक लाख 20 हज़ार स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ताले लग गए हैं.

अध्यापकों की हड़ताल को संविदा शिक्षकों का पूरा समर्थन मिल रहा है. अध्यापकों का आंदेलन अध्यापक संयुक्त मोर्चा बैनर के तले पूरे राज्य में चलाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य के तकरीबन तीन लाख अध्यापक और संविदा शिक्षक इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. 

मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक आगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो 3 से 5 दिसंबर तक चलने वाला उनका आंदोलन अनशन में तब्दील हो जाएगा. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अध्यापक बोर्ड परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे.

उधर प्रदेश के विश्वविद्यालय कर्मचारी भी अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल कर रहे हैं. इसमें बरकतउल्ला, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और चित्रकूट आदि के कर्मचारी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में भी हड़ताल
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. संविलियन और छठे वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी रैली और सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

राज्य में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल में ब्लॉक स्तर के तकरीबन 1.80 लाख शिक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. इस हड़ताल से करीब 21 हज़ार स्कूलों में तालाबंद की स्थिति बन गई है.

News Source : http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/madhya-pradesh-news-in-hindi/181689/school-teachers-madhya-pradesh-chhattisgarh-strike.html
***********************************
During these days teachers job related problems are heard everywhere.
As RTE implementation created heavy demand of teachers. And TET exams are conducted everywhere.
This time news is related with Salary/ Sixth pay commission to Samvida Teachers.

Friday, November 9, 2012

MPTET - एक लाख शिक्षक की भर्ती शीघ्र होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान



MPTET - एक लाख शिक्षक की भर्ती शीघ्र होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान





मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये एक लाख शिक्षक की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। श्री चौहान आज शिवपुरी जिले के नरवर में अंत्योदय मेले में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 17 हजार 647 लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 19 करोड़ रुपये से अधिक के लाभपत्र वितरित किये। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। शासकीय सेवा में भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष बढ़ा दी गई है जिसका लाभ शिक्षित बेरोजगारों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षित करने के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कौशल उन्नयन केन्द्र भी शुरू किये गये हैं। यहाँ से प्रशिक्षित युवाओं को उद्योगों में आसानी से रोजगार मिल सकेगा। जो बेरोजगार स्वयं का धंधा शुरू करना चाहते हैं उन्हें शासन बैंक गारंटी की सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में इन्दौंर में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो करार किये गये हैं उनसे शिवपुरी जिले में 111 करोड़ की लागत से उद्योग धंधे स्थापित होंगे। उद्योगों में कम से कम 50प्रतिशत स्थानीय नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा। श्री चौहान ने कहा कि मुरैना से गुना तक एक नया इडस्ट्रीयल कॉरीडोर बनाया जायेगा।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिये दृढ़ता से प्रयास कर रही है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण तथा धान और गेहूँ की खरीदी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवासीय पट्टे उपलब्ध करवाये जायेंगे। साढे चार लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने सामाजिक विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुये लोगों का आव्हान किया कि वे बेटा-बेटी में भेदभाव न करें।

मुख्यमंत्री ने नरवर को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने तथा वहाँ अगले सत्र से महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। करेरा में अगले सत्र से विज्ञान संकाय की कक्षाएँ शुरू करने और बैराड़ को तहसील का दर्जा देने की भी उन्होंने घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 52 करोड़ 16 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। मेला परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 850 मरीजों का परीक्षण कर दवाएँ वितरित की गईं


News Source : http://www.vidhayakanews.com
**********************************************
When Supreme Court direction comes , Good news of recruitment starts from many states.

Thanks to Supreme Court to enhance education, reduce unemployment.

Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers


Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

Saturday, August 18, 2012

MPTET : आवेदकों को फिर खर्च करने होंगे 98 रुपए



MPTET : आवेदकों को फिर खर्च करने होंगे 98 रुपए


सागर : आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के करीब 70 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उसने सागर समेत प्रदेश के सभी जिलों से वर्ग-1 व वर्ग-2 के लिए विषयवार जानकारी मांगी है। 

भर्ती ऐसे होगी : विषयवार जानकारी मिलने के बाद विभाग केंद्रीकृत विज्ञापन निकालेगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने पड़ेंगे। फिर मेरिट सूची में आने वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता वाले स्थानों पर सीधे नौकरी पर रखा जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आवेदन एमपी ऑनलाइन के जरिए जमा करने पड़ेंगे। इस प्रकिया में प्रत्येक आवेदक को 98 रुपए आवेदन पर खर्च करने होंगे। 

20 स्थानों पर कर सकेंगे आवेदन 
उम्मीदवार एक साथ 20 स्थानों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें संविदा शिक्षक श्रेणी के अनुसार पास की गई पात्रता परीक्षा का विवरण ऑनलाइन आवेदन के जरिए देना होगा। इसके बाद प्राथमिकता वाले स्थानों पर मेरिट में आने वाले उम्मीदवार को नौकरी मिलेगी


News Source : Bhaskar.com ( 19.8.12)
******************************************
MP Govt. also starts online recruitment (Centralized and One Advertisement ) for TET qualified candidates.
And merit based choices for selection.

Monday, June 11, 2012

MP PET Counselling 2012, Schedule, Dates – vyapam.nic.in


MP PET Counselling 2012, Schedule, Dates – vyapam.nic.in


MP PET Online Counselling 2012, Schedule, Results, Dates : vyapam.nic.in will declare Seat Allotment & status for MP PET 2012 Counelling mock round for all of you.

Updates ( 8th June, 2012) : All of you are curious to know MP PET Counselling, Seat Allotment, Dates, Schedule and Opening and Closing Ranks and other details which will be published once Result will be declare officially at www.vyapam.nic.in.

Same as last year Madhya Pradesh Board conducted the Pre Engineering Test (PET) for admission into 1st Year BE and B.Tech degree course in various colleges of states.  Entrance examination is already completed and result will be announced soon.

Based on the number of students committee will decide to conduct the 2nd phase or 3rd round of WBJEE Counselling after completing the 1st phase, So please be connected with this page to get regular updates

Tags: Counselling 2012, MP PET Counselling, MP PET Results, Online Counselling, www.vyapam.nic.in

We shares  knowledge about the University, Recruitment, Board & Entrance Exam Result, Time Table, Admit Card, Form, Date Sheet related information.

Get Updates
Subscribe to our e-mail newsletter to receive updates.

MPTET : Samvida Shala Shikshak Varg 3 Counselling 2012 – vyapam.nic.in

MPTET : Samvida Shala Shikshak Varg 3 Counselling 2012 – vyapam.nic.in


Samvida Shala Shikshak Varg 3 Counselling Dates 2012, Schedule, Result, Seat Allotment will be announced soon at vyapam.nic.in official website for all of you.


Earlier, Madhya Pradesh Professional Education Board conducted the Samvida Shikshak Grade 3 written test of March month and few thousands candidates applied for same. Result is already published on April month for all of you.


Now its time to check the schedule for Samvida Shala Shikshak Grade 3 Counselling which will be started soon. You can check the status and other details online.


If you also applied for Grade 2 Exam and wants to check your Samvida  Shikshak Varg 2 Results within a week or so, So please be connected with us.


Tags: Counselling 2012, MP Samvida Shikshak Results, Online Counselling



We shares  knowledge about the University, Recruitment, Board & Entrance Exam Result, Time Table, Admit Card, Form, Date Sheet related information.

Get Updates
Subscribe to our e-mail newsletter to receive updates.
***********
Comments :
मेरा नाम नगेन्द्र चतुर्वेदी है, और मैं भी उन लगभग ११,००० उमीदवारों में से एक हूँ जिन्होंने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी, क्या कोई ये बता सकता है की उसका परिणाम कब तक आएगा जब की वर्ग एक और तीन के परीक्षा परिणाम कब के आ चुके हैं, फिर हम लोगों के साथ ये खेल क्यों? मेरा ईमेल है : sonu.6885@gmail.com




Saturday, June 9, 2012

MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार


MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार
MP Teacher Eligibility Test News :
MP Samvida Shikshak Varg Recruitment By Vyapam for Teacher Eligibility Test Pass Candidates (Online Application Form will be Invited, result for  for Varg 1, Varg 3 already declared:
भोपाल. संविदा शिक्षक वर्ग के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा पास करने और सारी शैक्षणिक योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही ज्वाइनिंग मिल सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग एक माह में संविदा शिक्षकों के विभिन्न वर्ग के खाली पदों को भरने जा रहा है। उम्मीदवार एक साथ कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेशभर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत छात्रों की संख्या के मान से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए व्यापमं विभिन्न वर्ग की पात्रता परीक्षा आयोजित 
कर चुका है। साथ ही वर्ग-1, वर्ग-3 के रिजल्ट भी घोषित कर चुका है। पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों से अगले माह से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे

फीस 85 रुपए :
इस प्रक्रिया में एक क्लिक पर कोई भी आवेदक कई निकाय में आवेदन कर सकेगा। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाने वाली इस आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदक 85 रुपए बतौर शुल्क चुकाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को एक कोड यानी रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाएगा। जिला स्तर पर आवेदकों की मेरिट सूची तैयार कर निकाय आवंटित कर दिया जाएगा।

डीएड वालों को प्राथमिकता : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल के अनुसार वर्ग-3 के लिए डीएड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

रिजल्ट नहीं आने से परेशानी
अभी व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इस कारण इस वर्ग के पदों की भर्ती सबसे बाद में होने की संभावना है।

संविदा शिक्षकों के वर्गवार खाली पद
: वर्ग-3 के खाली पदों की संख्या - 60 हजार
: वर्ग-2 के खाली पद- 10 हजार ( शेष 10 हजार प्रमोशन से भरे जाएंगे ) 
: वर्ग-1 के लिए खाली पदों की संख्या- 5200 (शेष दो-ढाई हजार पद प्रमोशन के से भरने के लिए)
( पदों की संख्या वरिष्ठ अधिकारियों 
के अनुसार। )

॥ नए पदों पर भर्ती किए जाने वाले संविदा शिक्षक इसी शिक्षण ड्डत्र से स्कूलों में पढ़ाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा देरी नहीं होगी।
अर्चना चिटनीस, स्कूल शिक्षा मंत्री

News Source : Bhaskar.com ( 10.6.12)
****************
For more information, VISIT - http://mptet.blogspot.com

Wednesday, June 6, 2012

MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन



MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन

Samvida Shala Shiksha Varg 3 ( Grade 3rd) recruitment : 
आवेदन 10 जून तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे

भोपाल,5 जून, भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है.


जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है. संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे.


आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है. इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है. निगम/मंडल लघु वेतन एवं वाहन चालक कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष दिलबहादुर थापा ने बताया है कि कुक्कुट विकास निगम में 14 सूत्रीय मांग पत्र वादा खिलाफ आंदोलन का दूसरा चरण के प्रथम दिन काली पट्टी गेट मिटिंग जोरदार नारेबाजी की गई जिसमें विभिन्न निगम मण्डल कर्मचारी नेता पहुँचे और 14 सूत्रीय मांग पत्र जायज कहते हुये समर्थन दिया.



News Source : Nav Bharat Times (6.6.12)
*************************


पूरे प्रदेश में पात्र गुरुजियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित अभ्यार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही आज से संबंधित जिलों में जिला-स्तरीय समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है।
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्रों की छानबीन जिला-स्तरीय समिति द्वारा 5 से 15 जून, 2012 तक की जायेगी। अंनतिम सूची जिला कार्यालयों के सूचना-पटल पर 16 जून को प्रदर्शित की जायेगी।
अंनतिम सूची के संबंध में आपत्तियाँ 17 से 27 जून तक संबंधित जिला कार्यालयों में प्राप्त की जायेंगी। जिला-स्तरीय समिति द्वारा 28 जून से 7 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर 9 जुलाई तक जिला कलेक्टर से अंतिम सूची पर अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नियुक्ति हेतु अंतिम सूची 10 जुलाई को जारी की जायेगी।
जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सम्पूर्ण कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी में अनिवार्यतः करें।


News Source : mpinfo.org (5.6.12)

Monday, June 4, 2012

MP Samvida Shala Shikshak Grade 3rd Teacher Recruitment


MPTET : 11 तक जमा होंगे आवेदन 
( Samvida Shala Shikshak Grade 3rd Teacher Recruitment, Application can be submitted upto 11th June 2012)

Candidates are advised to contact/visit relevant authority/website to see details.

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले शिक्षा गारंटी केंद्रों के गुरुजियों, पर्यवेक्षकों एवं तत्कालीन औपचारिक शिक्षा केंद्रों के अनुदेशकों, पर्यवेक्षकों की संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3 के पद पर पात्रतानुसार नियुक्ति की जाना है। इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन 11 जून तक जिला शिक्षा केंद्र में कार्यालयीन समय में जमा कराया जा सकता है। प्रारूप जिला शिक्षा केंद्र तथा नीमच, मनासा व जावद के जनपद शिक्षा केंद्रों पर देखा जा सकता है।

News Source : Bhaskar.com (5.6.12)

Application for Samvida Shala Shikshak Grade Three in Madhya Pradesh


MPTET : संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन

Application for Samvida Shala Shikshak Grade Three in Madhya Pradesh

भोपाल। भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है।

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है। संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र,फोटोग्राफ,मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र ,अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है।

MPTET : प्राइवेट शिक्षकों को भी देनी होगी पात्रता परीक्षा



MPTET : प्राइवेट शिक्षकों को भी देनी होगी पात्रता परीक्षा



ग्वालियर। शासकीय स्कूलों के साथ अब अशासक ीय स्कूलों एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों को भी अब बिना पात्रता परीक्षा के नौकरी नहीं मिलेगी। शासकीय शिक्षकों के साथ प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के लिए अब टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट( टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा केवल एक से आंठवी तक के शिक्षकों के लिए आरटीई के तहत आयोजित होगी।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 के तहत गठित अकादमिक प्राधिकारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा पहली से आंठवी तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता के साथ टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट( टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना बेहद जरूरी है।
यहां स्पष्ट कर दें कि सरकारी एवं गैरसरकारी दोनों प्रकार के शिक्षकों को टीईटी पास करनी होगी। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त अशोक वर्णवाल ने इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे प्राइवेट स्कूलों को भर्ती नियमों के बारे में अवगत करा दें, ताकि वे निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही शिक्षकों की भर्ती कर सकें।


News Source : rajexpress.in (3-6-12)

Monday, May 28, 2012

MPTET : डीएड को अंक, बीएड को ठेंगा



MPTET : डीएड को अंक, बीएड को ठेंगा 

Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test News : 
Samvida Teacher Recruitment in MP
रतलाम। संविदा वर्ग-3 58 हजार पदों के लिए डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन (डीएड) वालों को प्राथमिकता मिलना तय है। इन्हें बोनस के तौर पर 20 अंक भी दिए जाएंगे, लेकिन बेचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) को अंक देने के नाम पर ठेंगा दिखाया जाएगा, जबकि बीएड एक डिग्री और डीएड सिर्फ डिप्लोमा है


इसके बाद ही एमपी ऑनलाइन के जरिये भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया में सभी जिलों के विकासखंडवार पद बनाए जाएंगे। इसके आधार पर ही पात्र ही एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जिलों की भर्ती में ऑप्शन भरेंगे। प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदक 50 जिलों को ऑप्शन के रूप में भर सकता हैं।

इसके बाद जिला स्तर दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इसमें व्यावसायिक परीक्षा मंडल की पात्रता परीक्षा में नंबर व डीएड की अंकसूची देखी जाएगी। डिप्लोमा होने पर आवेदक को 20 अंक बोनस के रूप में प्राप्त होंगे। बीएड वालों को किसी प्रकार के अंक नहीं दिए जाएंगे। दस्तावेजोें की जांच में जाति प्रमाण-पत्र, स्नातक की डिग्री व अन्य जरूरी दस्तावेज देखे जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर मैरिट सूची बनाई जाएगी। इसी सूची के आधार पर जिला स्तर पर नियुक्ति होगी। 

आरक्षण का लाभ मिलेगा : वर्ग-3 की नियुक्ति में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। महिलाओं को 50 फीसदी, एसटी को 16 फीसदी, एससी 20 फीसदी और विकलांग को 6 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा


News : Patrika.com (28.5.12)


Wednesday, May 16, 2012

MPTET : मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती


MPTET : मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती 


Madhya Pradesh Government going to recruit 13013 Samvida Shikshak Grade - II Teachers

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद ने माध्यमिक शालाओं के लिए संविदा शिक्षक श्रेणी-दो के 13 हजार 13 पदों को भर्ती के जरिए भरने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा 13 हजार 13 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में पदोन्नति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद ने इसके अलावा सरकारी सेवा में मृत व्यक्तियों के परिवारजन को दी जाने वाली संविदा नियुक्ति के संबंध में दो बच्चों तक के प्रतिबंध को समाप्त करने का फैसला किया है।

अब दो से अधिक बच्चे होने पर भी संविदा नियुक्ति में बाधा नहीं आएगी। यह निर्णय आदेश जारी होने की तिथि से लागू होगा और पुराने मामले इसमें शामिल नहीं होंगे।

Thursday, April 26, 2012

MPTET : Samvida Shala Shikshak (Grade-III) Eligibility Test Result - 2011 - Declared

MADHYA PRADESH PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD

(MADHYA PRADESH VYAVSAYIK PAREEKSHA MANDAL)
"Chayan Bhawan", Main Road No.1, Chinar Park (East), Bhopal - 462011

Samvida Shala Shikshak (Grade-III) Eligibility Test Result - 2011
MP Samvidashala Shikshak - Grade IIIrd Teacher Result Declared

See following link result (By Enter Your Roll No ) :
Samvida Shala Shikshak (Grade-III) Test Result - 2011

For answer keys, visit below link : -
Answer Key : Final Answer

संविदा शिक्षक वर्ग-3 के परिणाम घोषित, सुनीता टॉप

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बुधवार को संविदा शिक्षक शाला पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के परिणामों की घोषणा कर दी। 22 जनवरी को आयोजित की गई इस परीक्षा में 133.22 अंकों के साथ जबलपुर की सुनीता शर्मा ने टॉप किया है। मुरैना की ज्योति शिवहरे व छिंदवाड़ा के जयंत असराती क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं। भोपाल का कोई भी विद्यार्थी टॉप-10 में नहीं है। परीक्षा परिणाम व्यापमं की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। संविदा शिक्षक शाला पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की इस परीक्षा में कुल 12 लाख 21 हजार 480 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 4 लाख 48 हजार 186 को सफल घोषित किया गया है। परिणामों की घोषणा करते हुए व्यापमं अध्यक्ष रंजना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के द्वारा प्रदेश के स्कूलों में प्राइमरी स्तर पर लगभग 58 हजार पदों पर भर्ती होनी है

Wednesday, April 4, 2012

Madhya Pradesh / MP TET : Samvida Shiksha who qualify Teacher Eligibility Test are going to Promoted as Guru jee / Samvida Shiksha Grade - III



संविदा शिक्षक कहलाएंगे अब गुरूजी 
( Madhya Pradesh / MPTET : Samvida Shiksha who qualify Teacher Eligibility Test are going to Promoted as Guru jee /  Samvida Shiksha Grade - III)

गुना। शिक्षा गारंटी शालाओं के गुरूजियों के लिए अच्छी खबर है। ऎसे गुरूजी जो पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें संविदा शिक्षक वर्ग-3 पर पदोन्नत करने के आदेश शासन ने जारी कर दिए हैं


व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वर्ष 2008-09 में हुई परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा गारंटी शालाओं में पढ़ा रहे गुरूजी लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे थे। मगर राज्य शिक्षा केन्द्र आयुक्त की हरी झंडी न मिलने से मामला पिछले तीन साल से अटका था। इस आशय के आदेश तीन अपै्रल को जारी हो गए हैं। इसके साथ ही पात्रता परीक्षा प्रथम और द्वितीय श्रेणी में पास करने वाले गुरूजियों से बीआरसी कार्यालय ने आवेदन मांगे हैं। जिला छानबीन समिति की पड़ताल के बाद पात्र उम्मीदवारों को संविदा शिक्षक वर्ग-3 का दर्जा दिया जाएगा

आठ सैकड़ा गुरूजी सरकार भरोसे
2008-09 में दो चरणों में रखी गई परीक्षा में जिलेभर से करीब एक हजार गुरूजी शामिल हुए थे। इसमें केवल 200 ही पास हो पाए। इस तरह 800 गुरूजी दक्षता साबित करने में नाकाम रहे, जिसका मलाल उन्हें आज भी सता रहा है। अब उनके भविष्य का फैसला सरकार को तय करना है

News : Patrika (4.4.12)


Friday, March 16, 2012

MP Highcourt Revert its Own Decision and Allowed include 70 Candidate who cleared Samvida Teacher Eligibility Test in 2005


संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश


(MP Highcourt Revert its Own Decision and Allowed include 70 Candidate who cleared Samvida Teacher Eligibility Test in 2005)


ग्वालियर-!- हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने अपने पूर्व के एक आदेश को उलटते हुए भिंड जिले की संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उन 70 उम्मीदवारों को शामिल करने के आदेश दिए हैं जिन्होंने वर्ष 2005 की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी। न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल और न्यायमूर्ति शील नागू की बेंच ने याची तरुण कुमार चतुर्वेदी व अन्य की ओर से दायर अपील पर सुनवाई करते हुए बुधवार को ये आदेश दिए।
याची पक्ष ने दलील दी कि उन्होंने वर्ष 2005 में संविदा शिक्षक वर्ग 2 और 3 के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसकी भर्ती 2006 में होनी थी। वर्ष 2006 में भिंड में संविदा शिक्षक भर्ती प्रकिया में धांधली का मामला सामने आने पर हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2010 में फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इसमें उन आवेदकों को शामिल नहीं किया, जिन्होंने वर्ष 2005 में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी


News : Bhaskar (16.3.12)

Wednesday, February 15, 2012

Madhya Pradesh - MP Samvida Shikshak Grade - 2 Teacher Eligibility Test on 19th Feb 2012

19 को संविदा शिक्षक वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा
( Madhya Pradesh - MP Samvida Shikshak Grade - 2 Teacher Eligibility Test on 19th Feb 2012)
रविवार को दोपहर 2.00 से 4.45 बजे तक होगी परीक्षा।
नगर संवाददाता सागर
संविदा शिक्षक वर्ग-दो की पात्रता परीक्षा 19 फरवरी को सागर के २६ केंद्रों पर होगी। परीक्षा इस बार दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा सभी केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी। जिले के 11 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए केंद्रों में प्रेक्षक के अलावा पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे।

सिर्फ प्रवेश-पत्र और पेन : अभ्यर्थियों को सिर्फ प्रवेश-पत्र और काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत मिलेगी।