Wednesday, February 15, 2012

Madhya Pradesh - MP Samvida Shikshak Grade - 2 Teacher Eligibility Test on 19th Feb 2012

19 को संविदा शिक्षक वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा
( Madhya Pradesh - MP Samvida Shikshak Grade - 2 Teacher Eligibility Test on 19th Feb 2012)
रविवार को दोपहर 2.00 से 4.45 बजे तक होगी परीक्षा।
नगर संवाददाता सागर
संविदा शिक्षक वर्ग-दो की पात्रता परीक्षा 19 फरवरी को सागर के २६ केंद्रों पर होगी। परीक्षा इस बार दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा सभी केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी। जिले के 11 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए केंद्रों में प्रेक्षक के अलावा पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे।

सिर्फ प्रवेश-पत्र और पेन : अभ्यर्थियों को सिर्फ प्रवेश-पत्र और काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत मिलेगी।

बिना प्रवेश-पत्र वे केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। मोबाइल और कैलकुलेटर प्रतिबंधित रहेंगे।
लगाना होगा अंगूठे का निशान : परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपने उस अंगूठे का निशान फिर लगाना होगा जिस अंगूठे के निशान से उन्होंने अपना ऑन-लाइन आवेदन किया था। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 2.45 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। इन दस्तों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी होंगे।
News : Bhaskar (15.2.12)

3 comments:

  1. मेरा नाम नगेन्द्र चतुर्वेदी है, और मैं भी उन लगभग ११,००० उमीदवारों में से एक हूँ जिन्होंने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी, क्या कोई ये बता सकता है की उसका परिणाम कब तक आएगा जब की वर्ग एक और तीन के परीक्षा परिणाम कब के आ चुके हैं, फिर हम लोगों के साथ ये खेल क्यों?
    मेरा ईमेल है : sonu.6885@gmail.com

    ReplyDelete
  2. sir main janana chahta hun ki samvida shikshak ki online counsilling kab tak hogi aur niyukti kab tak denge m

    ReplyDelete
  3. sir mere samvida shala shikshak 2 me 84.49 + B.Ed. he kya mera chance he or iski niyuktiya kab tak hogi ... mera e-mail id :- soni.ramesh424@gmail.com

    ReplyDelete