Saturday, August 18, 2012

MPTET : आवेदकों को फिर खर्च करने होंगे 98 रुपए



MPTET : आवेदकों को फिर खर्च करने होंगे 98 रुपए


सागर : आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के करीब 70 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उसने सागर समेत प्रदेश के सभी जिलों से वर्ग-1 व वर्ग-2 के लिए विषयवार जानकारी मांगी है। 

भर्ती ऐसे होगी : विषयवार जानकारी मिलने के बाद विभाग केंद्रीकृत विज्ञापन निकालेगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने पड़ेंगे। फिर मेरिट सूची में आने वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता वाले स्थानों पर सीधे नौकरी पर रखा जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आवेदन एमपी ऑनलाइन के जरिए जमा करने पड़ेंगे। इस प्रकिया में प्रत्येक आवेदक को 98 रुपए आवेदन पर खर्च करने होंगे। 

20 स्थानों पर कर सकेंगे आवेदन 
उम्मीदवार एक साथ 20 स्थानों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें संविदा शिक्षक श्रेणी के अनुसार पास की गई पात्रता परीक्षा का विवरण ऑनलाइन आवेदन के जरिए देना होगा। इसके बाद प्राथमिकता वाले स्थानों पर मेरिट में आने वाले उम्मीदवार को नौकरी मिलेगी


News Source : Bhaskar.com ( 19.8.12)
******************************************
MP Govt. also starts online recruitment (Centralized and One Advertisement ) for TET qualified candidates.
And merit based choices for selection.

No comments:

Post a Comment