MPTET : अतिथि शिक्षक करेंगे आवेदन, मांगो को लेकर प्रदर्शन जारी
अतिथि शिक्षक करेंगे आवेदन, मांगो को लेकर प्रदर्शन जारी
Sep 21 ,2016 3:15 AM IST
FacebookWhatsapp
भास्कर संवाददाता|होशंगाबाद
शासन की वादाखिलाफी से परेशान अतिथि शिक्षक 20 सितंबर से धरना प्रदर्शन कर मांगें शासन प्रशासन के सामने रखेंगे। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी ने बताया 20 से 27 सितंबर तक ब्लॉक वार प्रदर्शन होगा। 1 से 3 अक्टूबर तक भोपाल में धरना और रैली निकालेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर न्यूनतम वेतनमान देने और रिक्त पदों पर संविलियन की मांग की जाएगी।
ये हैं शिक्षकों की मांग
न्यूनतम वेतन दोगुना,रिक्त संविदा शिक्षक के पद पर नियोजन,सेवा अवधि अनुभव के आधार पर बीएड,डीएड की बाध्यता से मुक्त रखें,आयु सीमा में छूट आदि प्रमुख मांगें है।
-सत्रवार सेवा को वित्तीय वर्ष सेवा मानकर रिक्त पद के अनुसार 12 माह का काम और वेतन दिया जाए।
कहां कब धरना प्रदर्शन
पिपरिया में 20 सितंबर,सिवनी मालवा में 21 सितंबर,डोलरिया में 22 सितंबर,सोहागपुर में 23 सितंबर,बनखेड़ी में 24 सितंबर,बाबई में 25 सितंबर,केसला में 26 सितंबर,इटारसी में 27 सितंबर को धरना प्रदर्शन होगा।
No comments:
Post a Comment