MPTET :
अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की
अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की
गंधवानी | संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने शासन से मांग है कि संविदा शिक्षक भर्ती से पहले अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षकों से की जाए। 18 फरवरी को प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष अजय मांडलिक और प्रभारी गणेश गंगवाल कलवानी ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिथि शिक्षकों को गुरुजी के समान लाभ देते हुए संविदा शिक्षक बनाया जाए। जिन अतिथि शिक्षकों के पास बीएड या डीएड की उपाधि है, उन्हें सीधे बिना किसी परीक्षा के संविदा शिक्षक व जिनके पास डीएड या बीएड की उपाधि नहीं है, उनके अनुभव के आधार पर अलग से विभागीय परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाया जाए। पूर्व में 18 और 19 जनवरी को अतिथि शिक्षक संघ ने भोपाल के शाहजहानी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया था, जिसे शिक्षा मंत्री पारस जैन के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया था। समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह के बाद भी अतिथि शिक्षकों के पक्ष में शासन स्तर से किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं होने से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment