Saturday, February 20, 2016

CTET SARKARI NAUKRI News - - सीटेट की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

CTET SARKARI NAUKRI   News - 



सीटेट की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से देश भर के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की योग्यता परीक्षा सीटीईटी इस बार इलाहाबाद के 28 केंद्रों पर होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। इसमें सीनियर बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। इसमें प्राइमरी के टीचर्स के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं



 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

Thursday, February 18, 2016

MPTET : अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की

MPTET  :

अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की

 


अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की 

गंधवानी | संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने शासन से मांग है कि संविदा शिक्षक भर्ती से पहले अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षकों से की जाए। 18 फरवरी को प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष अजय मांडलिक और प्रभारी गणेश गंगवाल कलवानी ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिथि शिक्षकों को गुरुजी के समान लाभ देते हुए संविदा शिक्षक बनाया जाए। जिन अतिथि शिक्षकों के पास बीएड या डीएड की उपाधि है, उन्हें सीधे बिना किसी परीक्षा के संविदा शिक्षक व जिनके पास डीएड या बीएड की उपाधि नहीं है, उनके अनुभव के आधार पर अलग से विभागीय परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाया जाए। पूर्व में 18 और 19 जनवरी को अतिथि शिक्षक संघ ने भोपाल के शाहजहानी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया था, जिसे शिक्षा मंत्री पारस जैन के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया था। समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह के बाद भी अतिथि शिक्षकों के पक्ष में शासन स्तर से किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं होने से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है।

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 

 

Monday, February 8, 2016

MPTET : संविदा शिक्षक वर्ग-2 एवं 3 का संविलियन आदेश

MPTET  :

संविदा शिक्षक वर्ग-2 एवं 3 का संविलियन आदेश

संविदा शिक्षक वर्ग-2 एवं 3 का संविलियन आदेश

मध्यप्रदेश शासन राजपत्र दिनांक 11-09-2008 के परिपेक्ष्य में संविदा शाला शिक्षक (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2001 संशोधन नियम 2005 संशोधित नियम 2008 के अध्यधीन नियोजित संविदा शाला शिक्षको के सम्बन्ध में गठित छानबीन समिति के वस्तुपरख मूल्यांकन प्रमाणीकरण के उपरांत अध्यापक संवर्ग में उनके नाम के समक्ष दर्शित अनुसार उपाधि प्राप्ति दिनांक से) संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 को अध्यापक संवर्ग (वेतनमान 4500-25000- संवर्ग वेतनमान) के पद पर संविलियन की अनुमति प्रदान की जाती है. सम्बंधित की प्रशिक्षण योग्यता बी.एड./डी.एड. आदि में यदि किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो सम्बंधित का आदेश स्वतः निरस्त माना जायेगा. प्रक्रिया में पूर्णतः आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है.

 Source : News Collection

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/