MPTET :आॅनलाइन होगी संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा
MPTET :आॅनलाइन होगी संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा
सरकारी स्कूलों में नवीन शिक्षण सत्र एक बार फिर शिक्षकों की कमी से प्रभावित होगा वजह है कि स्कूल खुलने के पहले शिक्षकों की पूर्ति करने की स्थिति में नहीं है।
व्यापम का कहना है कि अब यह परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जावेगी। नतीजतन अभी और समय लगेगा। नवंबर में भर्ती परीक्षा करवाना संभव है। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने मसौदा तैयार किया था। इसमें दिसंबर 2014 में 39 हजार रिक्त पदों पर संविदा शिक्षक की परीक्षा होगी। जनवरी 2015 से स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। चुनावों की आचार सहिंता होने के कारण परीक्षाएं नहीं हुई। माना जा रहा है कि अप्रैल या मई - जून के बीच परीक्षाएं होगी। नए शिक्षण में नवीन शिक्षक नियुक्त होगे। यह पूरी मंशाएं धरी रह गर्द है। व्यापम ने कहा है कि इस समय परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। शासन के निर्देश - व्यापम की माने तो शासन ने स्पष्ट आदेश दिए है कि संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 1,2,3 की परीक्षाएं आॅनलाइन पूरी कराई जाएं। इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है। जो अगस्त 2015 तक पूरा होगी। व्यापम का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार कार्य पूरा हो रहा है।
No comments:
Post a Comment