MPTET :संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रशिक्षण कल से
MPTET :संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रशिक्षण कल से
मंदसौर| संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1, 2, 3 में भर्ती के लिए युवाम का विशेष प्रशिक्षण 10 मई से शुरू होगा। सत्र संचालक अर्पण पोरवाल ने बताया आर्य समाज स्थित वैदिक विद्यालय में सुबह 7.30 से प्रशिक्षण देंगे। शाम को 5 से 7 बजे का समय हाेगा। विशेष सत्र के तहत बीएड, डीएड कर चुके सभी विद्यार्थियों काे प्रवेश की पात्रता रहेगी। साथ ही मप्र वन रक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (संविदा) भर्ती के लिए कक्षा लगेगी। भर्ती परीक्षा के तहत विभिन्न विषयों का अध्यापन कराया जाएगा।
News Source -
Bhaskar News Network
May 09, 2015, 04:10 AM IST
No comments:
Post a Comment