Sunday, February 24, 2013

MPTET : इंतज़ार खत्म: 21 से होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती


MPTET : इंतज़ार खत्म: 21 से होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती


भोपाल । स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक की सभी श्रेणियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। सभी जिला कलेक्टर्स सहित विभागीय अमले को भर्ती का टाइम टेबल सहित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संविदा शिक्षक वर्ग-1 व 2 के खाली पदों पर केवल ट्रेंड उम्मीदवारों को ही भर्ती किया जाएगा। इसकी जानकारी एजुकेशन पोर्टल ली जा सकती है। वहीं, भर्ती प्रक्रिया के तहत वर्ग-3 के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर के समन्वय में जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 21 से 23 फरवरी तक भर्ती की सूचना का प्रकाशन करवाएंगे। इसके पूर्व 20 फरवरी को आयुक्तं लोक शिक्षण, निकायों द्वारा यदि पद संख्या में परिवर्तन किया गया तो विज्ञापन में ऑनलाइन संशोधन कराया जाएगा।


प्रदेश स्तर का कंप्लीट विज्ञापन 26 फरवरी को तैयार होगा और पोर्टल पर उसे डिस्प्ले कर दिया जाएगा। संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा निर्धारित केंद्रों पर पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और सत्यापन उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से करेंगे। यह प्रक्रिया 1 से 7 मार्च तक जारी रहेगी

News Source : भास्कर न्यूज | Feb 20, 2013, 01:41AM IST

No comments:

Post a Comment