MPTET : संविदा शिक्षक की अंतिम सूची जारी
-
अलिराजपुर | 09-जनवरी-2013
जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.एस. बामनिया ने बताया कि द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्ष में चयनित गुरूजियों की संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिये अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। संविदा शाला शिक्षक को से संबंधित आदेश समस्त विकासखण्डो के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जारी करेंगें
Source : http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=67554&disid=51
No comments:
Post a Comment