मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024: सभी जिलों के आवेदकों की जानकारी जारी, स्कूल चयन की अंतिम तिथि 18 सितंबर
MP Atithi Shikshak Bharti 2024: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों और अन्य पदों की भर्ती के लिए जिलावार आवेदकों की संख्या की जानकारी जारी कर दी गई है। इस वर्ष राज्यभर में अतिथि शिक्षक पद के लिए लगभग 7,10,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी संख्या जिलावार भिन्न-भिन्न है। सागर जिले में सबसे अधिक 26,424 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि निवाड़ी जिले में सबसे कम 4,757 आवेदन दर्ज हुए हैं।
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। सागर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में आवेदकों की संख्या के आधार पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
इस बार अतिथि शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। अभ्यर्थियों को अपने पसंदीदा स्कूल का चयन ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करना होगा। सितंबर 2024 स्कूल चयन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद, स्कोरकार्ड के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं होता, तो जल्द ही प्राप्त स्कूलों की जानकारी और चयन प्रक्रिया की सूचनाएं जारी कर दी जाएंगी।
महत्वपूर्ण जानकारी: अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र या अन्य दस्तावेज़ स्कूल में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवार अपने स्कोर के आधार पर स्कूल में चयनित होंगे।
No comments:
Post a Comment