Saturday, September 28, 2024
MPTET :MP TET 2024 Notification: Official Announcement for MP Primary Level TET, Check Exam Date
MPTET :MP TET 2024 Notification: Official Announcement for MP Primary Level TET, Check Exam Date
The official notification for the MP TET 2024 (Madhya Pradesh Primary Level Teacher Eligibility Test) has been released. Interested candidates can apply online starting from October 1, 2024, through the official website esb.mponline.gov.in. Here’s all you need to know about the exam, eligibility criteria, and important dates.
Key Highlights of MP TET 2024:
Application Start Date:
October 1, 2024
Application End Date:
October 15, 2024
Application Correction Window:
Corrections in the submitted application form can be made until October 20, 2024.
Eligibility Criteria:
Candidates must have a minimum of 50% marks in their Higher Secondary/Graduation and a 2/4-year Diploma in Elementary Education (or equivalent).
Detailed eligibility criteria can be found in the official notification.
Exam Date:
November 10, 2024, in two shifts:
- Morning Shift: 9:00 AM – 11:30 AM
Reporting Time: 7:00 AM – 8:00 AM - Afternoon Shift: 2:30 PM – 5:00 PM
Reporting Time: 12:30 PM – 1:30 PM
Exam Mode:
The exam will be conducted offline at multiple centers across cities like Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur, Rewa, and more.
Application Start Date:
October 1, 2024
Application End Date:
October 15, 2024
Application Correction Window:
Corrections in the submitted application form can be made until October 20, 2024.
Eligibility Criteria:
Candidates must have a minimum of 50% marks in their Higher Secondary/Graduation and a 2/4-year Diploma in Elementary Education (or equivalent).
Detailed eligibility criteria can be found in the official notification.
Exam Date:
November 10, 2024, in two shifts:
- Morning Shift: 9:00 AM – 11:30 AM
Reporting Time: 7:00 AM – 8:00 AM - Afternoon Shift: 2:30 PM – 5:00 PM
Reporting Time: 12:30 PM – 1:30 PM
Exam Mode:
The exam will be conducted offline at multiple centers across cities like Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur, Rewa, and more.
Eligibility and Qualification Details for MP TET 2024:
To apply for MP TET 2024, candidates must meet the following educational qualifications:
- Higher Secondary/Graduation with at least 50% marks.
- Diploma in Elementary Education (2 or 4 years) or its equivalent.
For detailed qualification requirements, candidates are advised to download and read the MP TET 2024 Notification PDF available on the official website.
Exam Structure and Passing Criteria:
- No Negative Marking: Each question carries 1 mark, with no penalty for incorrect answers.
- Passing Marks:
- General Category: 60%
- Reserved Categories (SC/ST/OBC/EWS/PwD): 50%
- Validity: The qualifying certificate is valid for a lifetime.
- General Category: 60%
- Reserved Categories (SC/ST/OBC/EWS/PwD): 50%
Application Fee for MP TET 2024:
- General/Other State Candidates: ₹500
- Madhya Pradesh SC/ST/OBC/EWS/PwD Candidates: ₹250
- Additional Portal Fees: ₹60 (₹20 for Registered Users)
Step-by-Step Guide to Apply for MP TET 2024:
- Visit the official website: esb.mponline.gov.in.
- Click on the MP TET Registration Link on the homepage.
- Complete the registration process by providing the required details.
- Fill out the application form carefully and upload necessary documents.
- Pay the application fee online.
- Submit the form and take a printout for future reference.
Important Dates to Remember:
- Registration Opens: October 1, 2024
- Registration Closes: October 15, 2024
- Exam Date: November 10, 2024 (Two Shifts)
Don’t miss this opportunity if you're looking to start your career as a Primary Teacher in Madhya Pradesh government schools. Stay updated with all the important notifications on the official website!
For correct details and updates, download the MP TET 2024 Notification PDF from the official site esb.mponline.gov.in
http://mptet.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Saturday, September 21, 2024
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती में सभी जिलों के आवेदक की जानकारी जारी, MP School Atithi Shikshak Bharti 2024
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती में सभी जिलों के आवेदक की जानकारी जारी, MP School Atithi Shikshak Bharti 2024
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024: सभी जिलों के आवेदकों की जानकारी जारी, स्कूल चयन की अंतिम तिथि 18 सितंबर
MP Atithi Shikshak Bharti 2024: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों और अन्य पदों की भर्ती के लिए जिलावार आवेदकों की संख्या की जानकारी जारी कर दी गई है। इस वर्ष राज्यभर में अतिथि शिक्षक पद के लिए लगभग 7,10,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी संख्या जिलावार भिन्न-भिन्न है। सागर जिले में सबसे अधिक 26,424 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि निवाड़ी जिले में सबसे कम 4,757 आवेदन दर्ज हुए हैं।
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024: सभी जिलों के आवेदकों की जानकारी जारी, स्कूल चयन की अंतिम तिथि 18 सितंबर
MP Atithi Shikshak Bharti 2024: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों और अन्य पदों की भर्ती के लिए जिलावार आवेदकों की संख्या की जानकारी जारी कर दी गई है। इस वर्ष राज्यभर में अतिथि शिक्षक पद के लिए लगभग 7,10,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी संख्या जिलावार भिन्न-भिन्न है। सागर जिले में सबसे अधिक 26,424 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि निवाड़ी जिले में सबसे कम 4,757 आवेदन दर्ज हुए हैं।
जिलावार आवेदन की संख्या
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। सागर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में आवेदकों की संख्या के आधार पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। सागर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में आवेदकों की संख्या के आधार पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
स्कूल चयन की अंतिम तिथि
इस बार अतिथि शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। अभ्यर्थियों को अपने पसंदीदा स्कूल का चयन ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करना होगा। सितंबर 2024 स्कूल चयन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद, स्कोरकार्ड के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं होता, तो जल्द ही प्राप्त स्कूलों की जानकारी और चयन प्रक्रिया की सूचनाएं जारी कर दी जाएंगी।
महत्वपूर्ण जानकारी: अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र या अन्य दस्तावेज़ स्कूल में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवार अपने स्कोर के आधार पर स्कूल में चयनित होंगे।
इस बार अतिथि शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। अभ्यर्थियों को अपने पसंदीदा स्कूल का चयन ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करना होगा। सितंबर 2024 स्कूल चयन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद, स्कोरकार्ड के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं होता, तो जल्द ही प्राप्त स्कूलों की जानकारी और चयन प्रक्रिया की सूचनाएं जारी कर दी जाएंगी।
महत्वपूर्ण जानकारी: अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र या अन्य दस्तावेज़ स्कूल में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवार अपने स्कोर के आधार पर स्कूल में चयनित होंगे।
MPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News / /
http://mptet.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
AWES Recruitment 2024: Apply Online for PGT, TGT, and PRT Teacher Posts
AWES Recruitment 2024: Apply Online for PGT, TGT, and PRT Teacher Posts
The Army Welfare Education Society (AWES) has released the AWES Notification PDF 2024 for the recruitment of Postgraduate Teacher (PGT), Trained Graduate Teacher (TGT), and Primary Teacher (PRT) positions. Eligible candidates can apply online through the official website www.awesindia.com until 25th October 2024. The AWES Online Screening Test (OST) will take place on 23rd and 24th November 2024.
AWES Recruitment 2024: Key Highlights
The AWES 2024 recruitment drive is for filling teaching positions across Army Public Schools in India. Candidates will undergo an Online Screening Test (OST) followed by an interview. Here are some important details:
- Organization: Army Welfare Education Society (AWES)
- Posts: PGT, TGT, and PRT Teachers
- Application Dates: 9th September to 25th October 2024
- Selection Process: OST and Interview
- Job Location: Across India
- Application Fee: ₹385/-
- Official Website: www.awesindia.com
AWES Exam Date 2024
The AWES OST exam is scheduled for 23rd and 24th November 2024. Detailed exam information, including the venue and timings, will be shared on the admit card.
AWES Recruitment 2024: Important Dates
- Notification Release: 10th September 2024
- Last Date to Apply: 25th October 2024
- OST Exam: 23rd & 24th November 2024
How to Apply for AWES Recruitment 2024
Follow these steps to submit your online application:
- Visit www.awesindia.com.
- Navigate to the "Careers/Notification" section.
- Find the AWES Recruitment 2024 link and complete the application form.
- Upload required documents (photos, certificates, etc.).
- Pay the application fee of ₹385/-.
- Submit and print the confirmation page for reference.
AWES Recruitment 2024 Eligibility Criteria
Aspiring candidates must meet specific educational and age criteria for each post:
- PGT: Postgraduate degree in relevant subject with 50% marks and B.Ed.
- TGT: Graduation in the subject concerned with 50% marks and B.Ed.
- PRT: Graduation with 50% marks and D.El.Ed/B.El.Ed or B.Ed with required conditions.
AWES Age Limit
- Fresh Candidates: Below 40 years
- Experienced Candidates: Below 57 years
AWES Selection Process
The selection includes:
- Online Screening Test (OST): Candidates must clear this test for eligibility.
- Interview: Shortlisted candidates from OST will be interviewed for final selection.
Make sure to review the official notification thoroughly before applying to ensure you meet all requirements. For detailed information, visit the official AWES website.
Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS
,Teacher Eligibility Test (TET), , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
Thursday, September 12, 2024
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के EWS विवाद में 19 सितंबर को होगी अंतिम बहस, इसके बाद साफ होगी भर्ती की स्थिति
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के EWS विवाद में 19 सितंबर को होगी अंतिम बहस, इसके बाद साफ होगी भर्ती की स्थिति
मध्यप्रदेश में 848 ईडब्ल्यूएस भर्ती के कारण 2023 की भर्ती रुकी पड़ी है। इस संबंध में याचिकाकर्ताओं ने गुरुवार, 12 सितंबर की सुनवाई में यह दलील भी दी कि शैक्षणिक सत्र के तीन माह बीत चुके हैं, स्कूल और बच्चे दोनों अंधेरे में है...
उच्च माध्यमिक शिक्षक की भर्ती का मामला अब एक सप्ताह में सुलझने की ओर है। ईडब्ल्यूएस के 848 पदों की भर्ती विवाद के कारण यह 2023 की भर्ती भी ऐनवक्त पर रुक गई है। इसके चलते स्कूल शिक्षक विहीन है और शैक्षणिक सत्र के तीन माह गुजर चुके हैं। इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट डबल बैंच में गुरुवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई में यह हुआ
सुनवाई में कुल चार याचिकाएं लगी हुई थी। इसमें एक्टिंग चीफ जस्टिस की डबल बैंच ने सुनवाई की और इसे अंतिम बहस के लिए 19 सितंबर को रखने का आदेश दिया। हालांकि, याचिकाकर्ताओं की ओर से यह कहा गया कि स्कूलों में इसके चलते भर्ती रुकी हुई है और शिक्षक और बच्चों दोनों के भविष्य पर संकट आ गया है। इस पर बैंच ने कहा कि जल्द इसे 19 सितंबर को फाइनल हियरिंग करेंगे।
क्या है यह केस
डीपीआई चला गया अपील में
इस आदेश के खिलाफ डीपीआई अपील में चला गया। उधर कुछ अन्य याचिकाकर्ता भी चले गए। इस तरह चार याचिकाएं इस केस को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में चल रही है। इसमें सुनवाई के दौरान लिखित में तो नहीं, लेकिन मौखिक तौर पर निर्देश दिए गए कि सिंगल बैंच के आर्डर पर यथास्थिति बनाए रखिएगा। इसके बाद शासन ने भर्ती परीक्षा 2023 में पास हुए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के काम तो करा लिए, लेकिन जॉइनिंग लैटर देना रोक लिया। तभी से यह जॉइनिंग रुकी हुई है।
डीपीआई कोर्ट में दे चुका अब 2018 की कोई भर्ती नहीं बची
MPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News / /
http://mptet.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Sunday, September 8, 2024
MPTET : मध्य प्रदेश: पहली भर्ती ही पूरी नहीं, अब शिक्षक भर्ती 2023 की नियुक्तियां भी अटकी!
MPTET : मध्य प्रदेश: पहली भर्ती ही पूरी नहीं, अब शिक्षक भर्ती 2023 की नियुक्तियां भी अटकी!
भोपाल। शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरी तक नहीं हो पाई और अब शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2023 वर्ग-1 के 4 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र भी अटक गए है। स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियुक्ति के लिए पात्र 4921 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बीते 20 फरवरी को जारी हो चुकी है, जिसके बाद से यह चयनित अभ्यार्थी नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह चयन परीक्षा 8 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई थी।
भर्ती में 50 प्रतिशत पद बैकलॉग के शामिल
उच्च माध्यमिक चयन परीक्षा 2023 में 16 विषयों के लिए हुई परीक्षा के माध्यम से 8,720 पदों की पूर्ति होना थी, जिसमें से 3,700 पद बैकलॉग के थे, मगर पिछड़ा वर्ग के 13% पद होल्ड होने और कुछ पदों पर पात्रता पूरी न करने के कारण कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मात्र 4921 अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिसके बाद से यह आवेदक अपनी नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं।
रिजल्ट जारी होने के एक महीने बाद भी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है। दूसरी तरफ 1 अप्रैल से स्कूलों में नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा हैं। एक अभ्यर्थी ने बताया कि स्कूलों में रिक्त पदों से पढ़ाई प्रभावित न हो, सरकारी स्कूलों में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति हो इसलिए इस बार पात्रता एवं चयन दो-दो परीक्षा लेकर किया गया हैं, इस चयन प्रक्रिया में ही चयनित शिक्षकों के 15 महीने बीत गए।
स्कूल शिक्षा विभाग के जनजातीय कार्य विभाग के पात्रता शिक्षक भर्ती 2018 के करीब 7 हजार चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के इंतजार में है। काउंसलिंग के बाद इन्हें नियुक्ति दी जानी थी. लेकिन यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई।
कैसे अटक गई नियुक्तियां ?
शिक्षित युवाओं ने 10 वर्षों तक शिक्षक भर्ती आने का इंतजार किया। लंबे इंतजार के बाद 2018 में 17 हजार पदों पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा और 2200 पदों पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई। कर्मचारी चयन मंडल ने फरवरी 2019 में परीक्षा आयोजित कराई। इसी बीच मध्य प्रदेश में शिवराज के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बदल गई और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सत्ता में आई। इस दौरान कांग्रेस सरकार ने कई नियमों में परिवर्तन किए।
11 महीने के बाद मध्य प्रदेश में पुनः सत्ता परिवर्तन हुआ और फिर शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बनकर सत्ता में वापस आ गए। कोरोना महामारी के कारण शिक्षक भर्ती 2018 का रिजल्ट 2 साल के लिए टल गया। लॉकडाउन के बाद जब सब कुछ पटरी पर आने लगा तब चयनित अभ्यर्थियों ने सैकड़ों आंदोलन किए। भोपाल के शाहजहानी पार्क, नीलम पार्क, डीपीआई, स्कूल शिक्षा मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन किया।
चयनित शिक्षकों का आरोप था कि स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य दोनों विभागों द्वारा अलग-अलग काउंसलिंग आयोजित की गई। जिसके चलते एक ही अभ्यर्थी का नाम दोनों विभाग में शामिल हो गया और हजारों रिक्त पद पोर्टल पर भरे दिखाई दिए परंतु वास्तव में यह सभी पद रिक्त थे। क्योंकि जिस अभ्यर्थी का नाम स्कूल शिक्षा विभाग में था उसी अभ्यर्थी का नाम जनजाति कार्य विभाग की मैरिट लिस्ट में भी शामिल था।
ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी ने एक ही विभाग में नियुक्ति ली अन्य दूसरे विभाग में पद खाली रहा। "शिक्षक भर्ती नियम पुस्तिका के बिंदु 8.3 में उल्लेखित है कि एक अभ्यर्थी का नाम एक ही नियोक्ता सूची में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके साथ ही नियम के मुताबिक कुल विज्ञापित 17 हजार पदों में से 15 हजार पदों की पूर्ति पहली काउंसलिंग में की जाएगी और शेष रहे दो हजार पदों की पूर्ति दूसरे चरण में की जानी थी। आजतक यह चरण आयोजित ही नहीं हो सका।
29 सितंबर 2022 में एक नोटिफिकेशन जारी किया. जिसे नवीन विज्ञप्ति बताया गया और दोनों विभागों ने अपनी सुविधा के हिसाब से संयुक्त काउंसलिंग आयोजित की, स्कूल शिक्षा विभाग ने दो हजार पद न देते हुए नवीन विज्ञप्ति के नाम पर 2750 पदों पर पूर्ति का विज्ञापन जारी किया और योग्यता अर्जन तिथि बढ़ाकर 29 सितंबर 22 कर दी गई। जबकि नियुक्ति 2018 के अभ्यर्थियों को ही दी गई।
ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जिन अभ्यर्थियों की योग्यता नहीं थी उन्होंने कैसे आवेदन किया और परीक्षा में बैठे और इसके बाद 2022 में भी नियुक्ति के लिए पात्र हो गए? चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि जो पद विभाग ने जारी किए थे उन पर पूर्ण तरीके से भर्ती नहीं की है कई विसंगतियां जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा की गई है. जिसके कारण वह मेरिट होल्डर होकर भी नियुक्ति लेने से वंचित रह गए है।
2018 की चयनित अभ्यर्थी रक्षा जैन ने द मूकनायक प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है। कोई भी मंत्री नेता ऐसा नहीं है, जिसके पास वह अपनी बात रखने ना पहुंचे हो, लेकिन उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
जैन ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षा मंत्री से भर्ती की विसंगतियों को दूर करने के लिए कई बार सम्बंधित दस्तावेज सहित ज्ञापन सौंपा, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव और लोक शिक्षण संचनालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों ने गुमराह किया।
जैन ने आगे कहा- "सरकार ने समय-समय पर नियमों में संशोधन किया जब अधिकारियों को अवगत कराया तो अधिकारियों द्वारा कोर्ट जाने की सलाह दी गई। प्रशासन की लापरवाही के कारण हम सभी आर्थिक, मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।" इस संबंध में द मूकनायक प्रतिनिधि ने लोक शिक्षण संचालनालय की सहायक संचालक कामना आचार्य को फोन किया पर उनसे बात नही हो सकी।
MPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News / /
http://mptet.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
MPTET : भर्ती- 2023 में लापरवाही:उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती... चयन परीक्षा पिछले वर्ष अगस्त में हुई, 4721 चयनितों को नियुक्ति नहीं मिली
MPTET : भर्ती- 2023 में लापरवाही:उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती... चयन परीक्षा पिछले वर्ष अगस्त में हुई, 4721 चयनितों को नियुक्ति नहीं मिली
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुए तीन महीने गुजरे लेकिन मप्र उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में 4721 चयनितों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं। इसके लिए अभ्यर्थी फिर लामबंद हुए हैं। जून में इस भर्ती का रिजल्ट और चयन सूची जारी कर दी गई थी। लेकिन अब तक इनक
अभ्यर्थियों ने बताया कि डीपीआई में कोई भी अधिकारी उनसे नहीं मिलता नहीं है। यह भी जवाब नहीं दिया जा रहा है कि उनकी नियुक्ति कब तक होगी। इन अभ्यर्थियों की चयनित सूची करीब सात महीने पहले जारी हुई थी। वर्तमान में स्कूलों में तिमाही परीक्षा और फिर दिसंबर में छह माही परीक्षा आयोजित होंगी। ऐसे में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों का कोर्स भी पिछड़ रहा है।
प्राइवेट स्कूलों से छोड़ी जॉब
अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि जुलाई में ही उनकी नियुक्ति हो जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अनेक अभ्यर्थी जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी। इसका कारण यह था कि उनकी जगह कोई और नियुक्त हो जाएगा। अगर वे बीच में छोड़ेंगे तो पढ़ाई पर इसका सीधा असर होगा।
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती फैक्ट फाइल
- भर्ती विज्ञापन - दिसंबर 2022
- पात्रता परीक्षा - फरवरी 2023
- चयन परीक्षा - अगस्त 2023
- रिजल्ट व चयन सूची जारी - फरवरी 2024
- दस्तावेज सत्यापन - जून 2024
MPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News / /
http://mptet.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Saturday, April 20, 2024
MPTET : MP News: अतिथि शिक्षक नहीं किए जाएंगे नियमित, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
MPTET : MP News: अतिथि शिक्षक नहीं किए जाएंगे नियमित, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
स्कूल शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के निर्देश पर नियमों का उल्लेख करते हुए आदेश जार किए।
HighLights
- शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है
- रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा
- शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं और डीएड-बीएड प्रशिक्षित हैं
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियमित नहीं होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों को सीधे नियमित करने का कोई प्रविधान नहीं है। उन्हें सिर्फ सीधी भर्ती में 25 फीसद का आरक्षण दिया जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिथि शिक्षकों की नियमित करने की याचिका का लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने निराकरण कर गुरुवार को आदेश जारी किया। दरअसल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं।
इसमें से कई अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में सेवाएं देते हुए 15 साल तक का समय हो चुका है। इसे लेकर प्रदेश के कई अतिथि शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियमित करने की मांग की थी।अतिथि शिक्षकों का कहना था कि वे शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं और डीएड-बीएड प्रशिक्षित हैं।
तीन वर्ष से लेकर 15 वर्षों तक लगातार अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने का अनुभव है। अन्य राज्यों में भी अतिथि शिक्षकों को नियमित किया गया है। इस आधार पर मध्यप्रदेश में भी नियमित किया जाए। हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है
डीपीआई की ओर से आदेश में लिखा है कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 एवं संशोधित नियम एक दिसंबर 2022 के अनुसार सीधी भर्ती से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती का प्रविधान है। सीधे नियमित किए जाने का कोई प्रविधान/नियम नहीं है।
अतिथि शिक्षकों के लिए शैक्षणिक संवर्ग अंतर्गत सीधी भर्ती के शिक्षकों के पदों के उपलब्ध रिक्तियों की 25 प्रतिशत रिक्तियां अतिथि शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित की जाएगी। जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में एवं 200 दिन मप्र शासन द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया गया है, लेकिन अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
MPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News / /
http://mptet.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Sunday, March 31, 2024
SARKARI NAUKRI DAMAD / सरकारी नौकरी / सरकारी दामाद क्या है ?
SARKARI NAUKRI DAMAD / सरकारी नौकरी / सरकारी दामाद क्या है ?
Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at https://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)