MPTET : 41500 संविदा शिक्षकों की होगी भर्ती
MPTET : 41500 संविदा शिक्षकों की होगी भर्ती
भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश भर में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के 41500 पदों पर भर्ती की जाएगी। संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव अनुसार जिस अतिथि शिक्षक ने प्रदेश की 1 या अधिक शासकीय शिक्षण संस्था में 200 से 399 दिवस तक पढ़ाया हो उसे 5 अंक, जिसने 400 से 599 दिवस तक स्कूल में पढ़ाया हो उसे 10 अंक और 600 दिवस से अधिक पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को 15 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे।
सरकारी प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आम जन को जल्द से जल्द पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए राज्य स्तरीय डायल-100 कंट्रोल रूम एवं कमांड सेंटर के प्रोजेक्ट की लागत 252 करोड़ से बढ़ाकर 632 करोड़ 94 लाख रुपए करने को मंजूरी दी गई है। इसके लागू होने के बाद 100 डायल करने पर शहरों में पुलिस 15 मिनट और गांवों में 30 मिनट में पहुंच जाएगी।
कैबिनेट ने पवन ऊर्जा नीति में भी दो महत्वपूर्ण बदलावों को मंजूरी दी है। इनमें अब निजी भूमि पर प्रोजेक्ट लगाने वाले वर्ष भर में कभी भी आवेदन कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर वन भूमि पर लगने अब 100 मेगावाट से अधिक के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी जाएगी।
यह भी हुए मंजूर
- कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) में 313 संविदा के नए पद मंजूर। इनमें जेण्डर समन्वयक तथा अतिरिक्त सहायक टेक्नालॉजी मैनेजर के पद शामिल है।
- आगर मालवा के लिए एक परियोजना कृषि संचालक, दो उप-परियोजना कृषि संचालक, एक लेखापाल सह-लिपिक और एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर का पद स्वीकृत।
- कृषि उपज मंडियों में कपास पर मंडी फीस में एक वर्ष तक एक प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया।
- कृषक मित्र का मानदेय 4,000 से बढ़ाकर 6,000 ।
News Sabhar : Jagran Published: Wed, 04 Mar 2015 11:00 AM (IST) | Updated: Wed, 04 Mar 2015 11:01 AM (IST)By: Editorial Team
No comments:
Post a Comment