MPTET :गुरुजियों को संविदा शिक्षक नहीं बनाया
गुरुजियों को संविदा शिक्षक नहीं बनाया
हरदा: मप्रशासकीय अध्यापक संगठन जिला इकाई ने गुरुजियों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की है। हरदा जिले में 32 गुरुजियों को संविदा शिक्षक बनाया जाना था। लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी गुरुजियों को संविदा शिक्षक नहीं बनाया। संगठन के जिलाध्यक्ष मजीद खान ने बताया, राज्य सरकार ने अनुत्तीर्ण गुरुजियों को संविदा शिक्षक बनाने के आदेश दे रखे हैं
News source : Bhaskar News Network | Nov 06, 2014, 03:05AM IST
No comments:
Post a Comment