अतिथि शिक्षकों की मांग, भर्ती प्रक्रिया के पहले हमें बनाएं संविदा शिक्षक
Source : Bhaskar News Network | Jan 18, 2017, 05:15 AM IST
सागर | अटल अतिथि शिक्षक संघ ने संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के पहले अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष आशीष जैन का कहना कि संविदा शिक्षकों की भर्ती होने से प्रदेश के 80 हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। लिहाजा अतिथि शिक्षकों के हित में प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संघ के बैनर तले सभी जिलो में संगठन स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी चालू हो गई है। शिक्षकों के रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर संविदा शिक्षक बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। प्रदेश सरकार ने केबिनेट में संविदा शिक्षकों के 31 हजार 645 पदों पर भर्ती कराने की स्वीकृति दी है। मई-जून में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड संविदा शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा कराएगा।