Tuesday, June 24, 2014

TEACHER RECRUITMENT MP :व्यापम घोटाले में उमा का नाम

TEACHER RECRUITMENT MP :व्यापम घोटाले में उमा का नाम

VYAPAM, MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP, 

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News

व्यापम घोटाले में बड़े नेताओं के नाम?

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में आरोप लगाए हैं कि जांच के लिए बनाया गया विशेष कार्यबल (एसटीएफ) अब भी निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा है।

कांग्रेस ने कॉल डिटेल्स जारी करते हुए दावा किया कि ये वही कॉल डिटेल्स हैं जिनके आधार पर छानबीन और जांच की गई है, और इनमें कई प्रमुख नेताओं के नंबरों से बात की गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि इन कॉल डिटेल्स में उमा भारती से लेकर आरएसएस नेता सुरेश सोनी तक के प्रमुख नेताओं के नाम हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह सवाल भी उठाया कि मुख्यमंत्री हाउस से किस महिला ने कॉल किए हैं

कॉल डिटेल्स के सोर्स की नहीं दी जानकारी

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर कॉल डिटेल्स की एक सूची तो जारी की है लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि ये कॉल डिटेल्स कहां से हासिल किए गए हैं।

कांग्रेस ने जो प्रेस नोट जारी किया है वह भी बहुत सारी बातों का खुलासा नहीं करता। उसमें नाम नहीं दिए गए हैं।

कांग्रेस ने घोटाले के प्रमुख आरोपियों के कॉल डिटेल्स का जिक्र तो किया लेकिन यह नहीं बताया कि ये किन-किन के फोन नंबरों के कॉल डिटेल हैं


हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही है जांच

हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच एसटीएफ कर रहा है और हाल ही में इस बारे में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी हुई है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसटीएफ ने और भी कई आरोपियों की गिरफ्तारियां की हैं।

उमा भारती का नाम एक ऐसे समय लिया गया है, जब वे रविवार को भोपाल पहुंच रही हैं। पहले भी अपना नाम आने के बाद उमा भारती ने काफी नाराजगी जाहिर की थी और डीजीपी नंदन दुबे को उनके पास जाकर सफाई देनी पड़ी थी। बल्कि उन्हें प्रेस को बताना पड़ा था कि उमा भारती की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा। खजुराहो में विधायकों की बैठक ले रहे गृहमंत्री व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही दिशा में जांच को आगे बढ़वाया है।

News Source/ Sabhaar : Amar Ujala
***********************
केंद्रीय मंत्री उमा भारती तक पहुंची व्यापम घोटाले की आंच



मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्र ने व्यापम यानी व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले को शिक्षा का महाघोटाला करार देते हुए कहा कि उमा भारती का नाम इस घोटाले में पहले से था लेकिन सरकार ने उसे हटवा दिया था. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि भारती ने 15 लोगों की सिफारिश की थी जिनके रॉल नंबर भी मौजूद है.
कांग्रेस का इल्जाम है कि मुख्यमंत्री निवास से 139 कॉल किए गए हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए. व्यापम घोटाले के छींटें शिवराज सरकार के पूर्व मंत्रियों और आला अधिकारियों पर भी पड़े हैं जिनमें से कई फरार बताए जा रहे हैं.
एसटीएफ ने शनिवार को दो दर्जन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिन्हें 30 जून तक जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों में ज्यादातर लड़कियां हैं. एसटीएप ने इस मामले में शनिवार को पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से भी पूछ-ताछ की. पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कंट्रोलर पंकज त्रिवेदी, चीफ एनालिस्ट नितिन महेंद्र और ओएसडी ओपी शुक्ला भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इस मामले में एसटीएफ ने 500 छात्रों की लिस्ट तैयार की थी जो साल 2012-13 में पीएमटी की परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन सारे के सारे फर्जी थे.

News Source Sabhaar : aajtak.intoday.in

*************************

व्यापम घोटाला : क्या कर रही थी शिवराज सरकार?


मध्य प्रदेश में इन दिनों व्यापम घोटाले की व्यापक चर्चा है। इस मामले की तफ़्तीश में अब तक साढ़े चार सौ गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें एक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता तक शामिल हैं और अब इस जांच की आंच और भी ऊपर तक जाती नज़र आ रही है।

News Sabhaar : http://www.ndtv.com/video/ player/news/vyapam-scam-questions-on-shivraj-singh-chauhan/327169
***************

VYAPAM, MPTET, TEACHER RECRUITMENT MP व्यापम घोटाला: कांग्रेस के आरोपों से बीजेपी का इनकार, कांग्रेस ने पत्नी और मामा का नाम लेकर शिवराज को घेरा

VYAPAM, MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के घेरे में ब़ड़े बड़े लोग आ गये हैं. कांग्रेस ने व्यापम घोटाले के बहाने आरटीओ कांस्टेबल भर्ती का मुद्दा उठाकर शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि घोटालों के घेरे में सीएम का परिवार है. कांग्रेस का आरोप है कि आरटीओ कांस्टेबल भर्ती में 19 वे लोग भर्ती किये गये जो साधना सिंह के मायके गोंदिया के रहने वाले हैं

कांग्रेस का आरोप है कि जिस अधिकारी को इन 19 लोगों के बारे में पूरी जानकारी थी उसका तबादला कर दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि व्यापम घोटाले की सही तरीके से जांच हो तो सीएम का परिवार भी इससे नहीं बचेगा.

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस ये आरोप लगाकर मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम लेकर सवाल उठाने की कोशिश की है तो व्यापम घोटाले में मामा का नाम लेकर परिवार को लपेटे में लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज के ममेरे भाई भी घोटाले में शामिल हैं. ममेरे भाई का नाम लेकर पिता को भी लपेटने की कोशिश की है.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दूध का दूध पानी का पानी करेंगे.  मध्य प्रदेश में टीचरों की भर्ती घोटाले में उमा भारती का नाम उछला है. इस पर काफी हंगामा मच रहा है. कांग्रेस और खुद उमा भारती ने सीबीआई जांच की मांग की है


मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में नाम घसीटे जाने को बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने किसी घिनौनी साजिश का हिस्सा बताया.

इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही साथ इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है
News sabhaar : abpnews.abplive.in
 ***********

व्यापम घोटाले: कांग्रेस ने लगाए उमा भारती पर भी आरोप, पूर्व पीए के चक्कर में मुश्किल में शिवराज


 मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के मामले में केंद्रीय मंत्री उमा भारती का भी नाम उछला है. भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया है कि व्यापम भर्ती घोटाले में कई नेताओं ने सिफारिशें की थी. कांग्रेस ने उमा भारती का भी नाम उसी सिलसिले में लिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पास एसटीएफ के दस्तावेज हैं.

आरोपों पर उमा का पक्ष नहीं आया है. कुछ कागज पेश किए और दावा किया कि इन कागजों में जिन-जिन नेताओं ने सिफारिशें की हैं उनके नाम लिखे हैं. इन नामों में मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उमा भारती, राजभवन के नाम है. बीजेपी के नेताओं के एसएमएस भी हैं जिसमें बीजेपी नेताओं ने व्यापम के अधिकारियों को सिफारिशें की हैं.

बहुत सारे दलालों के भी नाम हैं जिन्होंने शिक्षक भर्ती, सिपाहियों की भर्ती, परिवहन निरीक्षकों और नागरिक आपूर्ति विभाग में भर्तियां करवाईं. कांग्रेस का दावा है कि ये कागज उन्हें एसटीएफ से मिले हैं

शिवराज सिंह के पूर्व पीए पर कसा शिकंजा, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की पुलिस रिमांड बढ़ी
मध्य प्रदेश के व्यापम भर्ती घोटाले की जांच कर रहे एसटीएफ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीए प्रेम प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रेम प्रसाद पर अपनी बेटी को पीएमटी की परीक्षा में फर्जी तरीके से पास करने का आरोप है. भर्ती घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को 24 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. एसटीएफ ने कोर्ट में कहा है कि वो व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमना-सामना पूछताछ करना चाहती है.

व्यापमं की संविदा शिक्षक वर्ग-2 और तीन में गड़बड़ी कराने के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की पुलिस रिमांड अवधि शुक्रवार को समाप्त हुई. उन्हें एसटीएफ ने मनोज तिवारी की अदालत में पेश किया. यहां एसटीएफ ने यह कहते हुए कि, अभी शर्मा का व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमना-सामना कराना है, लिहाजा 25 जून तक उनकी पुलिस रिमांड दी जाए.


इस पर कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि अभी तक एसटीएफ क्या कर रही थी? हालांकि बाद में वकीलों के तर्क के आधार पर कोर्ट ने उन्हें 24 तक पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला किया. इसके साथ ही एसटीएफ ने पीएमटी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार हुए छात्रों को भो कोर्ट में पेश किया

 News Source : ABP NEWS

Saturday, June 21, 2014

आज के सिस्टम पर प्रहार करता बेहतरीन लेख

आज के सिस्टम पर प्रहार करता बेहतरीन लेख

अनजान लेखक ने गांव में दी जाने वाली शिक्षा पर एक बेहतरीन व्यंग्य लेख लिखा है 

आज विद्यालय में बहुत चहल पहल है । सब कुछ साफ - सुथरा , एक दम सलीके से ।सुना है निरीक्षण को कोई साहब आने वाले हैं । पूरा विद्यालय चकाचक ।
नियत समय पर साहब विद्यालय पहुंचे । ठिगना कद , रौबदार चेहरा , और आँखें तो जैसे जीते जी पोस्टमार्टम कर दें ।
पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद उनहोंने कक्षाओं का रुख किया ।
कक्षा पांच के एक विद्यार्थी को उठा कर पूछा , बताओ देश का प्रधान मंत्री कौन है ?
बच्चा बोला -जी राम लाल ।
साहब बोले -बेटा प्रधान मंत्री ?
बच्चा - रामलाल ।
अब साहब गुस्साए - अबे तुझे पांच में किसने पहुंचाया ? पता है मैं तेरा नाम काट सकता हूँ ।
बच्चा - कैसे काटोगे ? मेरा तो नाम ही नहीं लिखा है । मैं तो बाहर बकरी चरा रहा था । इस मास्टर ने कहा कक्षा में बैठ जा दस रूपये मिलेंगे । तू तो ये बता रूपये तू देगा या मास्टर ?
साहब भुनभुनाते हुवे मास्टर जी के पास गए , कडक आवाज में पूछा - क्या मजाक बना रखा है । फर्जी बच्चे बैठा रखे हैं । पता है मैं तुम्हे नौकरी से बर्खास्त कर सकता हूँ ।
 

गुरूजी - कर दे भाई । मैं कौन सा यहाँ का मास्टर हूँ । मास्टर तो मेरा पड़ोसी दुकानदार है । वो दुकान का सामान लेने शहर गया है । कह रहा था एक खूसट साहब आएगा , झेल लेना ।
 

अब तो साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर । पैर पटकते हुए प्रधानाध्यापक के सामने जा पहुंचे । चिल्लाकर बोले , " क्या अंधेरगर्दी है , शरम नहीं आती । क्या इसी के लिए तुम्हारे स्कूल को सरकारी इमदाद मिलती है । 
पता है ,मैं तुम्हारे स्कूल की मान्यता समाप्त कर सकता हूँ ।
जवाब दो प्रिंसिपल साहब ।
 

प्रिंसिपल ने दराज से एक सौ की गड्डी निकाल कर मेज पर रखी और बोला - मैं कौन सा प्रिंसिपल हूँ । प्रिंसिपल तो मेरे चाचा हैं । प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं । आज एक सौदे का बयाना लेने शहर गए हैं । कह रहे थे , एक कमबख्त निरीक्षण को आएगा , उसके मुंह पे ये गड्डी मारना और दफा करना ।
 

साहब ने मुस्कराते हुए गड्डी जेब के हवाले की और बोले - आज बच गये तुम सब । अगर आज मामाजी को सड़क के ठेके के चक्कर में शहर ना जाना होता , और अपनी जगह वो मुझे ना भेजते तो तुम में से एक की भी नौकरी ना बचती


Tags : News, Vichhar, information, RTE, Teacher Eligibility Test (TET), Teacher Eligibility Test Exam Paper, NCTE,

Wednesday, June 18, 2014

MPTET / VYAPAM : मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

MPTET / VYAPAM : मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार
MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News

मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

नई दुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यवसायिक परीक्षा मंडल की संविदा शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के आरोपी पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीए रहे प्रेम प्रसाद पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उन्होंने अपनी बेटी को फर्जी तरीके से पीएमटी 2012 में पास कराया था।

एसटीएफ की टीम ने लक्ष्मीकांत शर्मा के बंगले को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद एक-एक करके अधिकारी बंगले में दाखिले हुए। एसटीएफ को आशंका थी कि शर्मा अधिकारियों को देखकर भाग सकते हैं। एसटीएफ ने जब बंगले की डोर बेल बजाई तो उनका नौकर बाहर आया। नौकर से जब शर्मा के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि साहब फिलहाल बंगले पर मौजूद नहीं है। लेकिन अधिकारी नौकर की बात नहीं मानते हुए अंदर दाखिल हो गए। तलाशी के दौरान एक कमरे में ताला लगा मिला। जब इस ताले को अधिकारियों ने खुलवाया तो उन्होंने शर्मा को कमरे में ही मौजूद पाया। एसटीएफ ने पिछले साल दिसंबर में परीक्षा मंडल के चीफ सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा की हार्डडिस्क से डाटा रिकवर कराया था। इसमें मिली लिस्ट में फर्जी तरीके से पास कराए जाने वाले उम्मीदवारों के नाम के आगे रिफरेंस के तौर पर मिनिस्टर लिखा हुआ था।

News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Jun 16,2014 02:27:31 AM | Updated Date:Monday,Jun 16,2014 07:21:03 AM)