19 को संविदा शिक्षक वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा
( Madhya Pradesh - MP Samvida Shikshak Grade - 2 Teacher Eligibility Test on 19th Feb 2012)
रविवार को दोपहर 2.00 से 4.45 बजे तक होगी परीक्षा।
नगर संवाददाता सागर
संविदा शिक्षक वर्ग-दो की पात्रता परीक्षा 19 फरवरी को सागर के २६ केंद्रों पर होगी। परीक्षा इस बार दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा सभी केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी। जिले के 11 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए केंद्रों में प्रेक्षक के अलावा पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे।
नगर संवाददाता सागर
संविदा शिक्षक वर्ग-दो की पात्रता परीक्षा 19 फरवरी को सागर के २६ केंद्रों पर होगी। परीक्षा इस बार दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा सभी केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी। जिले के 11 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए केंद्रों में प्रेक्षक के अलावा पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे।
सिर्फ प्रवेश-पत्र और पेन : अभ्यर्थियों को सिर्फ प्रवेश-पत्र और काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत मिलेगी।