Wednesday, May 14, 2014

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News
   

MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

भोपाल : लोकसभा चुनाव बाद शुरू हो रही संविदा शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को फिर से पात्रता परीक्षा देनी पड़ सकती है। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन इस पर विचार कर रहा है।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त 68,293 पदों पर पहले और दूसरे चरण की भर्ती के बाद 26,205 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने वर्ष 2011 और 2012 में व्यापमं के माध्यम से संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पहले और दूसरे चरण में मैरिट के आधार पर नियुक्ति कर ली गई है।

शेष पदों पर भर्ती चुनाव के कारण अटकी हुई है। ऐसे में शासन ने वर्ष 2011 और 2012 की पात्रता परीक्षा को अगली भर्ती तक वैध मानने का निर्णय लिया था ताकि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा न देनी पड़े लेकिन अब मामला पात्रता परीक्षा में फर्जीवाड़े का है।

शासन को यह संदेह है कि वर्ष 2011 और 2012 में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर संविदा शिक्षक बने कर्मचारियों की अंकसूचियों में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए नई भर्ती के लिए फिर से पात्रता परीक्षा कराने पर विचार चल रहा है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक वर्ग-एक के 3300 नए पद जारी कर दिए हैं।

ओपन बोर्ड मामले में कमेटी करेगी विचार

राज्य ओपन बोर्ड मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अनुशंसा पर विचार करने के लिए शासन स्तर से गठित कमेटी जल्द ही अपनी अनुशंसा शासन को भेजेगी। कमेटी की बैठक जल्द ही होगी। इन अनुशंसाओं को लागू करने के बाद राज्य ओपन बोर्ड की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा। अक्टूबर-13 में एसटीएफ के निशाने पर आए ओपन बोर्ड में बड़े फर्जीवाड़े पकड़ में आए थे।

यहां 23 हजार छात्रों की अंकसूचियों में गड़बड़ी पाई गई है। मामले की जांच के दौरान एसटीएफ को ओपन बोर्ड के सिस्टम में काफी गड़बड़ी और लापरवाही मिली थीं, जिसकी बाकायदा रिपोर्ट तैयार कर 16 बिंदुओं पर ओपन बोर्ड को सुझाव दिए गए। बोर्ड प्रबंधन ने एग्जीक्यूटिव कमेटी के सामने सुझाव रखे। कमेटी ने संचालक लोक शिक्षण राजेश जैन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है

News Source / Sabhaar : naidunia.jagran.com

चयनित संविदा शिक्षक वर्ग 3 अभ्यर्थियों का धरना
    संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में 225 पन्नों के फैसले में 13 आरोपियों को सजा
    संविदा शिक्षक परीक्षा फर्जीवाड़े में तीन शिक्षिकाओं को जेल
    चयन सूची जारी: 9 हजार 698 संविदा शिक्षकों का चयन
    परीक्षा देने नहीं विरोध करने आए शिक्षक

Saturday, May 10, 2014

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें




मम्मा कितनी प्यारी होती,
जग में  सबसे  न्यारी होती.

सबसे  पहले  वह  उठ जाती,
मुझे जगा कर ब्रुश करवाती.
ब्रेकफास्ट मुझ को करवाकर,
फिर  स्कूल   छोड़ने   जाती.

आने पर स्कूल से माँ को
सारी  बातें  मैं  बतलाता.
मम्मी से स्टोरी सुनकर,
दुपहर को सोने मैं जाता.

माँ के साथ शाम को जाता,
और पार्क में  बॉल  खेलता.
रोज नये वो  खेल सिखाती,
जिनको सब के साथ खेलता.

मेरी मम्मा बहुत है अच्छी,
नयी  कहानी रोज  सुनाती.
उनकी बांहों पर सिर रखकर, 
मुझको है निन्ना आ जाती.

क्या  हम  छोटे  बच्चे करते,
गर मम्मा का साथ न होता.
जीवन  कितना  सूना  होता,
गर मम्मा का प्यार न होता********

माँ 
माँ तू आंगन मैं किलकारी,
माँ ममता की तुम फुलवारी।
सब पर छिड़के जान,
माँ तू बहुत महान।।

दुनिया का दरसन करवाया,
कैसे बात करें बतलाया।
दिया गुरु का ज्ञान,
माँ तू बहुत महान।।

मैं तेरी काया का टुकड़ा,
मुझको तेरा भाता मुखड़ा।
दिया है जीवनदान,
माँ तू बहुत महान।।

कैसे तेरा कर्ज चुकाऊं,
मैं तो अपना फर्ज निभाऊं।
तुझ पर मैं कुर्बान,
माँ तू बहुत महान।।

 

Kavita By -
-दीनदयाल शर्मा,
बाल साहित्यकार
10/22 आर.एच.बी. कॉलोनी,
हनुमानगढ़ जंक्शन-335512
राजस्थान, भारत

***********************************

हे  माँ ! हे माँ !
तेरे जैसा कोई नहीं !

तुम हमारे साथ   होती हो
जब हम उदास होते हैं ;
तुम अपनी मीठी  मुस्कान  से
हमें  प्रसन्न  कर देती हो ;
तुम कितनी प्यारी हो !
हमारे दिल की धड़कन हो !

हे माँ ! हे माँ !
तेरे जैसा कोई नहीं !
तुम हमेशा कहती हो आशा
का दामन  मत छोडो ;
जब हम भ्रमित होते हैं
तुम सही मार्ग दिखाती हो ;
तुम दीर्घजीवी हो !स्वस्थ हो !
शक्तिसंपन्न हो !

हे माँ ! हे माँ ! तेरे जैसा कोई नहीं !

                        शिखा कौशिक