Monday, June 11, 2012

MP PET Counselling 2012, Schedule, Dates – vyapam.nic.in


MP PET Counselling 2012, Schedule, Dates – vyapam.nic.in


MP PET Online Counselling 2012, Schedule, Results, Dates : vyapam.nic.in will declare Seat Allotment & status for MP PET 2012 Counelling mock round for all of you.

Updates ( 8th June, 2012) : All of you are curious to know MP PET Counselling, Seat Allotment, Dates, Schedule and Opening and Closing Ranks and other details which will be published once Result will be declare officially at www.vyapam.nic.in.

Same as last year Madhya Pradesh Board conducted the Pre Engineering Test (PET) for admission into 1st Year BE and B.Tech degree course in various colleges of states.  Entrance examination is already completed and result will be announced soon.

Based on the number of students committee will decide to conduct the 2nd phase or 3rd round of WBJEE Counselling after completing the 1st phase, So please be connected with this page to get regular updates

Tags: Counselling 2012, MP PET Counselling, MP PET Results, Online Counselling, www.vyapam.nic.in

We shares  knowledge about the University, Recruitment, Board & Entrance Exam Result, Time Table, Admit Card, Form, Date Sheet related information.

Get Updates
Subscribe to our e-mail newsletter to receive updates.

MPTET : Samvida Shala Shikshak Varg 3 Counselling 2012 – vyapam.nic.in

MPTET : Samvida Shala Shikshak Varg 3 Counselling 2012 – vyapam.nic.in


Samvida Shala Shikshak Varg 3 Counselling Dates 2012, Schedule, Result, Seat Allotment will be announced soon at vyapam.nic.in official website for all of you.


Earlier, Madhya Pradesh Professional Education Board conducted the Samvida Shikshak Grade 3 written test of March month and few thousands candidates applied for same. Result is already published on April month for all of you.


Now its time to check the schedule for Samvida Shala Shikshak Grade 3 Counselling which will be started soon. You can check the status and other details online.


If you also applied for Grade 2 Exam and wants to check your Samvida  Shikshak Varg 2 Results within a week or so, So please be connected with us.


Tags: Counselling 2012, MP Samvida Shikshak Results, Online Counselling



We shares  knowledge about the University, Recruitment, Board & Entrance Exam Result, Time Table, Admit Card, Form, Date Sheet related information.

Get Updates
Subscribe to our e-mail newsletter to receive updates.
***********
Comments :
मेरा नाम नगेन्द्र चतुर्वेदी है, और मैं भी उन लगभग ११,००० उमीदवारों में से एक हूँ जिन्होंने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी, क्या कोई ये बता सकता है की उसका परिणाम कब तक आएगा जब की वर्ग एक और तीन के परीक्षा परिणाम कब के आ चुके हैं, फिर हम लोगों के साथ ये खेल क्यों? मेरा ईमेल है : sonu.6885@gmail.com




Saturday, June 9, 2012

MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार


MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार
MP Teacher Eligibility Test News :
MP Samvida Shikshak Varg Recruitment By Vyapam for Teacher Eligibility Test Pass Candidates (Online Application Form will be Invited, result for  for Varg 1, Varg 3 already declared:
भोपाल. संविदा शिक्षक वर्ग के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा पास करने और सारी शैक्षणिक योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही ज्वाइनिंग मिल सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग एक माह में संविदा शिक्षकों के विभिन्न वर्ग के खाली पदों को भरने जा रहा है। उम्मीदवार एक साथ कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेशभर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत छात्रों की संख्या के मान से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए व्यापमं विभिन्न वर्ग की पात्रता परीक्षा आयोजित 
कर चुका है। साथ ही वर्ग-1, वर्ग-3 के रिजल्ट भी घोषित कर चुका है। पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों से अगले माह से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे

फीस 85 रुपए :
इस प्रक्रिया में एक क्लिक पर कोई भी आवेदक कई निकाय में आवेदन कर सकेगा। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाने वाली इस आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदक 85 रुपए बतौर शुल्क चुकाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को एक कोड यानी रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाएगा। जिला स्तर पर आवेदकों की मेरिट सूची तैयार कर निकाय आवंटित कर दिया जाएगा।

डीएड वालों को प्राथमिकता : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल के अनुसार वर्ग-3 के लिए डीएड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

रिजल्ट नहीं आने से परेशानी
अभी व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इस कारण इस वर्ग के पदों की भर्ती सबसे बाद में होने की संभावना है।

संविदा शिक्षकों के वर्गवार खाली पद
: वर्ग-3 के खाली पदों की संख्या - 60 हजार
: वर्ग-2 के खाली पद- 10 हजार ( शेष 10 हजार प्रमोशन से भरे जाएंगे ) 
: वर्ग-1 के लिए खाली पदों की संख्या- 5200 (शेष दो-ढाई हजार पद प्रमोशन के से भरने के लिए)
( पदों की संख्या वरिष्ठ अधिकारियों 
के अनुसार। )

॥ नए पदों पर भर्ती किए जाने वाले संविदा शिक्षक इसी शिक्षण ड्डत्र से स्कूलों में पढ़ाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा देरी नहीं होगी।
अर्चना चिटनीस, स्कूल शिक्षा मंत्री

News Source : Bhaskar.com ( 10.6.12)
****************
For more information, VISIT - http://mptet.blogspot.com

Wednesday, June 6, 2012

MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन



MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन

Samvida Shala Shiksha Varg 3 ( Grade 3rd) recruitment : 
आवेदन 10 जून तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे

भोपाल,5 जून, भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है.


जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है. संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे.


आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है. इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है. निगम/मंडल लघु वेतन एवं वाहन चालक कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष दिलबहादुर थापा ने बताया है कि कुक्कुट विकास निगम में 14 सूत्रीय मांग पत्र वादा खिलाफ आंदोलन का दूसरा चरण के प्रथम दिन काली पट्टी गेट मिटिंग जोरदार नारेबाजी की गई जिसमें विभिन्न निगम मण्डल कर्मचारी नेता पहुँचे और 14 सूत्रीय मांग पत्र जायज कहते हुये समर्थन दिया.



News Source : Nav Bharat Times (6.6.12)
*************************


पूरे प्रदेश में पात्र गुरुजियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित अभ्यार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही आज से संबंधित जिलों में जिला-स्तरीय समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है।
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्रों की छानबीन जिला-स्तरीय समिति द्वारा 5 से 15 जून, 2012 तक की जायेगी। अंनतिम सूची जिला कार्यालयों के सूचना-पटल पर 16 जून को प्रदर्शित की जायेगी।
अंनतिम सूची के संबंध में आपत्तियाँ 17 से 27 जून तक संबंधित जिला कार्यालयों में प्राप्त की जायेंगी। जिला-स्तरीय समिति द्वारा 28 जून से 7 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर 9 जुलाई तक जिला कलेक्टर से अंतिम सूची पर अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नियुक्ति हेतु अंतिम सूची 10 जुलाई को जारी की जायेगी।
जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सम्पूर्ण कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी में अनिवार्यतः करें।


News Source : mpinfo.org (5.6.12)

Monday, June 4, 2012

MP Samvida Shala Shikshak Grade 3rd Teacher Recruitment


MPTET : 11 तक जमा होंगे आवेदन 
( Samvida Shala Shikshak Grade 3rd Teacher Recruitment, Application can be submitted upto 11th June 2012)

Candidates are advised to contact/visit relevant authority/website to see details.

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले शिक्षा गारंटी केंद्रों के गुरुजियों, पर्यवेक्षकों एवं तत्कालीन औपचारिक शिक्षा केंद्रों के अनुदेशकों, पर्यवेक्षकों की संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3 के पद पर पात्रतानुसार नियुक्ति की जाना है। इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन 11 जून तक जिला शिक्षा केंद्र में कार्यालयीन समय में जमा कराया जा सकता है। प्रारूप जिला शिक्षा केंद्र तथा नीमच, मनासा व जावद के जनपद शिक्षा केंद्रों पर देखा जा सकता है।

News Source : Bhaskar.com (5.6.12)

Application for Samvida Shala Shikshak Grade Three in Madhya Pradesh


MPTET : संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन

Application for Samvida Shala Shikshak Grade Three in Madhya Pradesh

भोपाल। भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है।

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है। संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र,फोटोग्राफ,मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र ,अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है।

MPTET : प्राइवेट शिक्षकों को भी देनी होगी पात्रता परीक्षा



MPTET : प्राइवेट शिक्षकों को भी देनी होगी पात्रता परीक्षा



ग्वालियर। शासकीय स्कूलों के साथ अब अशासक ीय स्कूलों एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों को भी अब बिना पात्रता परीक्षा के नौकरी नहीं मिलेगी। शासकीय शिक्षकों के साथ प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के लिए अब टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट( टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा केवल एक से आंठवी तक के शिक्षकों के लिए आरटीई के तहत आयोजित होगी।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 के तहत गठित अकादमिक प्राधिकारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा पहली से आंठवी तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता के साथ टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट( टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना बेहद जरूरी है।
यहां स्पष्ट कर दें कि सरकारी एवं गैरसरकारी दोनों प्रकार के शिक्षकों को टीईटी पास करनी होगी। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त अशोक वर्णवाल ने इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे प्राइवेट स्कूलों को भर्ती नियमों के बारे में अवगत करा दें, ताकि वे निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही शिक्षकों की भर्ती कर सकें।


News Source : rajexpress.in (3-6-12)